कार्य आवंटन

अपर सचिव

  • भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) का संवर्ग प्रबंधन।
  • सामुदायिक रेडियो से संबंधित मामले।
  • एसआरएफटीआई, एफटीआईआई और आईआईएमसी से संबंधित सभी मामले।
  • एवीजीसी के लिए राष्ट्रीय केंद्र की स्थापना।
  • प्रसार भारती के बोर्ड स्तर की नियुक्तियों, आईबीपीएस और आईबीईएस के संवर्ग प्रबंधन और प्रसार भारती के कर्मियों से संबंधित अन्य सभी मामले।
  • प्रसार भारती के अंतर्राष्ट्रीय एमओयू, एआईबीडी और एबीयू से संबंधित सभी मामले।
  • ग्लोबल मीडिया समिट से संबंधित सभी मामले।

अपर सचिव एवं वित्तीय सलाहकार- अब विशेष सचिव एवं वित्तीय सलाहकार

  • इस मंत्रालय के वित्त, बजट और लेखा से संबंधित सभी मामले।

संयुक्त सचिव (फिल्म)

  • मीडिया और मनोरंजन (एम एंड ई) क्षेत्र में नीति निर्माण।
  • राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह, फिल्म उद्योग सहित एनएफडीसी, सीबीएफसी से संबंधित सभी नीति, वित्तीय, प्लान स्कीम और प्रशासनिक मामले।
  • चलचित्र अधिनियम और उसके अधीन बनाए गए नियमों से संबंधित मामले
  • वीडियो पायरेसी, कॉपीराइट, बौद्धिक संपदा अधिकार, एफआईपीबी, परियोजना आयात प्रस्ताव, विभिन्न देशों के साथ ऑडियो-विजुअल सह-निर्माण करारों से संबंधित मामले।
  • फिल्म मार्किट/फिल्म बाजार में भागीदारी, विदेशी फिल्म निर्माताओं को भारत में फीचर फिल्म की शूटिंग की अनुमति।

संयुक्त सचिव (प्रसारण- I)

  • निजी टीवी चैनलों को लाइसेंस देना।
  • राष्ट्रीय प्रसारण नीति का निर्माण।
  • प्रसारण नीति और कानून (डीटीएच सहित)।
  • केबल टीवी के डिजिटलीकरण से संबंधित सभी मामले
  • बेसिल से संबंधित मामले.
  • प्राइवेट एफएम रेडियो से संबंधित सभी मामले।
  • मुख्य सर्तकता अधिकारी (सीवीओ) का कार्यभार।

संयुक्त सचिव (प्रसारण- II)

  • प्रसार भारती के वित्त और प्रसारण विकास से संबंधित सभी मामले।
  • प्रसार भारती की प्रसारण सामग्री से संबंधित मामले और प्रसार भारती के कार्मिक और एमओयू के अलावा अन्य सभी मामले।
  • आरएनआई और सीबीसी से संबंधित मामले।
  • न्यू मीडिया विंग से संबंधित मामले।
  • इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मॉनिटरिंग सेंटर से संबंधित मामले।

संयुक्त सचिव (सूचना, नीति और प्रशासन)

  • प्रेस और प्रिंट मीडिया के नीतिगत मामले, सरकार की अंतर-मीडिया प्रचार संबंधी आवश्यकताएं।
  • मंत्रालय का प्रशासन प्रभाग।
  • पीआईबी और प्रकाशन प्रभाग से संबंधित मामले।
  • प्रेस परिषद से संबंधित मामले।
  • भारत की सफलता की कहानियों को विश्व स्तर पर प्रस्तुत करना।
  • प्रसारण सामग्री विनियमन डिजिटल/ऑनलाइन मीडिया से संबंधित मामले।
  • प्रसार भारती के मामलों को छोड़कर प्रसारण नीति और कानून (कार्यक्रम संहिता और विज्ञापन संहिता)।

श्री गोपाल साधवानी, संयुक्त सचिव इस मंत्रालय के वित्त विंग में, अपर सचिव और वित्तीय सलाहकार के अधीन कार्य करना जारी रखेंगे।

वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार/आर्थिक सलाहकार

  • स्कीमों का समेकन तथा प्रभाव, व्यय और परिणामों के संदर्भ में प्रदर्शन संकेतकों का आवधिक मूल्यांकन।
  • मंत्रालय की प्रमुख पहलों के लिए रणनीतिक कागजात और विज़न दस्तावेज़ों की रूपरेखा।
  • शासकीय नीतियों और कार्यक्रमों और स्वच्छ भारत की प्रभावशीलता के आकलन के लिए राज्यों में अंतर-मीडिया प्रचार समन्वय समिति (आईएमपीसीसी) के प्रदर्शन का मूल्यांकन करना।
  • केंद्रीय बजट से संबंधित मामले और सूचना और प्रसारण मंत्रालय से संबंधित राजकोषीय नीति संबंधी मामले।
  • राष्ट्रपति के भाषण से संबंधित मामले।
  • वेबसाइट और डैशबोर्ड, शिकायतें, आरटीआई और हिंदी।
  • संसदीय मामलों का समन्वय।
  • विभिन्न राष्ट्रीय और वैश्विक संकेतकों और रैंकिंग से संबंधित सभी मामले।
Hindi